UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में घने कोहरे की वजह से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बरैसा गांव के पास एक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। बाइक पर चार लोग सवार थे।
हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घने कोहरे की वजह से सड़क पर दृश्यता काफी कम थी, जिससे ये दुर्घटना हुई।
सर्किल अधिकारी जनेश्वर प्रसाद पांडे ने बताया कि तीन लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। घायल युवक को इलाज के बाद प्रयागराज रेफर किया गया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
घायल युवक की पहचान 25 साल के बरैसा गांव निवासी श्री चंद्र रायदास के रूप में हुई है, जिसका प्रयागराज में इलाज जारी है।