UP News: दुनिया में लंगड़ा आम और बनारसी पान को मिली पहचान, मिला GI टैग

UP News : बनारसी पान और लंगड़ा आम को दुनिया में एक नई पहचान मिली है. बल्कि पूरी दुनिया अब इसका स्वाद चख पाएंगी. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से काशी के चार उत्पादों को जीआई का टैग मिला है. इसमें बनारसी पान, बनारसी लंगड़ा आम, रामनगर का भंटा और चंदौली का आदमचीनी चावल शामिल है. बता दें कि यूपी में कुल 45 जीआई उत्पाद है, जिसमें से 22 काशी क्षेत्र से जुड़े हैं.

UP News :    

UP News :

जीआई एक्सपर्ट पद्मश्री डॉ रजनीकान्त ने बताया कि नाबार्ड यूपी और योगी सरकार के सहयोग से प्रदेश के 11 उत्पादों को इस साल जीआई टैग मिला है. उन्होंने बताया कि नाबार्ड उत्तर प्रदेश के सहयोग से कोविड के दौर में यूपी के 20 उत्पादों का जीआई आवेदन किया गया था, जिसमें लम्बी प्रक्रिया के बाद 11 जीआई टैग प्राप्त हुए हैं.

जीआई टैग :
जीआई एक्सपर्ट के मुताबिक, इसके अलावा जो 9 उत्पाद बचे हैं, उसमें बनारस का लाल पेड़ा, तिरंगी बर्फी, बनारसी ठंडई और बनारस लाल भरवा मिर्च के साथ चिरईगांव का करौंदा भी शामिल है. बता दें कि बनारस समेत पूर्वांचल के 18 जीआई उत्पाद हैं, जिसमें बनारस ब्रोकेड एवं साड़ी, बनारस मेटल रिपोजी क्राफ्ट, वाराणसी गुलाबी मीनाकारी, हस्तनिर्मित भदोही कालीन, मिर्जापुर हस्तनिर्मित दरी, वाराणसी वूडेन लेकरवेयर एण्ड ट्वायज, वाराणसी साफ्टस्टोन जाली वर्क, निजामाबाद ब्लैक पाटरी, बनारस ग्लास बीड्स, बनारस हैण्ड ब्लाक प्रिन्ट, बनारस वूड कार्विंग, गाजीपुर वॉल हैंगिंग, चुनार बलुआ पत्थर, चुनार ग्लेज पाटरी, गोरखपुर टेराकोटा क्राफ्ट, बनारस जरदोजी, मिर्जापुर पीतल बर्तन और मऊ साड़ी भी शामिल है.

UP News :

क्या होता है GI टैग?
GI यानी जियोग्राफिकल इंडिकेशंस टैग एक प्रकार का लेबल होता है, जिसमें किसी प्रोडक्‍ट को विशेष भौगोलि‍क पहचान दी जाती है. भारतीय सांसद में वर्ष 1999 में रजिस्ट्रेशन एंड प्रोटेक्शन एक्ट के तहत ‘जियोग्राफिकल इंडिकेशंस ऑफ गुड्स’ लागू किया गया था. इसके तहत भारत के किसी भी क्षेत्र में पाए जाने वाली विशिष्ट वस्तु का कानूनी अधिकार उस राज्य को दे दिया जाता है. आसान शब्दों में कहें तो किसी भी क्षेत्र का क्षेत्रीय उत्पाद वहां की पहचान होता है. उस उत्पाद की ख्याति जब देश-दुनिया में फैलती है तो उसे प्रमाणित करने के लिए एक प्रक्रिया होती है, जिसे जीआई टैग यानी जीयोग्राफिकल इंडिकेटर कहते हैं.

UP News :

UP News :

UP News : पूरी दुनिया पर छाएगा लंगड़ा आम का स्वाद , बनारसी लंगड़ा को जीआई टैग मिलने के बाद पूरी दुनिया में लोग इसका स्वाद चख पाएंगे. बनारस का लंगड़ा आम अब लंदन, कनाडा, दुबई, यूएस, जापान जैसे शहरों में भी जाएगा. इससे आम किसानों को बहुत फायदा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *