UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, प्रदेश वासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ की शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि आइए, इस पुनीत अवसर पर सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कार को आत्मसात कर ‘रामराज्य’ की संकल्पना के साथ देश और समाज के विकास में निरंतर अग्रसर रहने हेतु संकल्पित हों।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुचिता, सादगी व कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श प्रतिमान, ‘जय जवान-जय किसान’ के उद्घोष से सुरक्षा-समृद्धि के दो प्रमुख घटकों को सशक्त करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक पाथेय है।
UP News: 
महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहा जाता है, जिन्होंने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी। वहीं लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने प्रसिद्ध ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया था।