UP News: समाजवादी पार्टी की बड़ी कार्रवाई, तीन विधायकों को किया निष्कासित, लगाए ये आरोप

Lucknow: समाजवादी पार्टी के तीन बागी विधायकों अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। गोसाईगंज से एसपी विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय खुले तौर पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में आने का आरोप है।

एसपी ने इन तीनों विधायकों के निष्कासन का एलान करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण’’ तीनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया गया है।

पार्टी ने कहा, “इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूर्ण हुई। शेष लोगों की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियां सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी।” एसपी ने आगे कहा, “जहां रहें, विश्वसनीय रहें! सहृदयपूर्ण शुभकामनाएं!!!”

एसपी का आरोप है कि उसके विधायकों अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय ने पिछले साल हुए राज्यसभा चुनाव में अपनी पार्टी से बगावत करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों को वोट दिया था।
पार्टी ने उनके खिलाफ तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *