UP News: उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी उमस हो रही है, हालाकि मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिशकी चेतावनी जारी की है, वहीं कल से बारिश के भी आसार जताए हैं।
यूपी में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम में फेर-बदल जारी रहने वाला है, प्रदेश में हो रही उमस भरी गर्मी के बीच मौसम विभाग ने 29 से 31 मई के बीच पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक कहीं भी लू जैसी परिस्थितियां नहीं रहीं, साथ ही कहीं भी दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज नहीं किया गया, लेकिन उमस भारी चिपचिपी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया। हवा में नमी की मौजूदगी से आभासी गर्मी, वास्तविक गर्मी से तीन से चार डिग्री ज्यादा महसूस किया गया।
प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाकों के 30 जिलों में तेज हवाएं चलने और गरज- चमक के साथ बूंदाबादी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं व आसपास के इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक की हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।