UP News: मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद ट्रांसफार्मर चोरी के छह आरोपी गिरफ्तार, तीन घायल

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में शामिल छह आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसमें से तीन मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना धौला पुल के पास उस समय हुई जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध कैंटर को रोकने की कोशिश की। वाहन में सवार लोग नहीं रुके और भागने लगे। इस पर जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में तीन आरोपी—टोनी, नौशाद और जॉनी—घायल हो गए। तीनों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन अवैध हथियार, कारतूस, एक कैंटर और 1.4 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

खतौली सीओ रामाशीष यादव ने कहा कि “थाना मंसूरपुर क्षेत्र में आज इन ट्रांसफार्मर चोरों का मोमेंट है। इस क्रम में थाना मंसूरपुर क्षेत्र में कई जगह पर पुलिस चेकिंग लगाई गई थी। धौला पुल के पास पुलिस जब चेकिंग कर रही थी, तो एक कैंटर जोकि संदिग्ध दिख रही थी उसको रोकने का प्रयास किया गया तो वह रूकने के बजाय भागने लगा।

उसका पीछा किया गया तो कुछ दूर आगे चलकर लिंक रोड पर, तो उसमें से कुछ बदमाश उतरे और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायर किया गया। जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। जिनका नाम क्रमश: टोनी उर्फ जोगिंदर, नौशाद और जॉनी है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *