UP News: चंदौली जिले के दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने जांच के दौरान 3.75 लाख रुपये नकद के साथ लगभग एक करोड़ रुपये की चांदी बरामद कीं।
मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया, सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के मुताबिक इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जीआरपी टीम प्लेटफार्म एक और दो पर जांच कर रही थी, तभी उन्होंने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।
उनके सामान की तलाशी लेने पर टीम को 3.75 लाख रुपये नकद के साथ एक क्विंटल, तीन किलो और 119 ग्राम चांदी की सिल्लियां मिलीं। पूछताछ के दौरान, संदिग्धों ने खुलासा किया कि वे चांदी को वाराणसी से कोलकाता ले जा रहे थे और डीडीयू जंक्शन से राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने की योजना बनाई थी।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हावड़ा के राकेश कुमार यादव और पश्चिम बंगाल के 24 परगना के निवासी सुदीप और अभिजीत मंडल के रूप में की गई। जीआरपी ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है और संदिग्धों को जब्त सामान के साथ आगे की जांच के लिए विभाग को सौंप दिया गया।
सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि “आज जीआरपी और आरपीएफ की टीमें प्लेटफॉर्म एक और दो पर जांच कर रही थीं, शौचालय के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। इन्हें रोककर के सामानों को चेक किया जा रहा था तो सामान काफी वजनी होने के कारण उनको खोलकर के जब देखा गया तो उसमें चांदी की सिल्लियां थीं। कुल वजन लगभग एक क्विंटल तीन किलो 119 ग्राम इसके अलावा 3.75 लाख रुपये नकद भी मिले।