UP News: बुंदेलखंड इस गाँव में लोग जान हथेली पर रखकर रोज करते हैं सफर, ऐसी है गांव की हालात

UP News: झाँसी मुख्यालय से महज़ 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाँव उज्यान के लोगों की ज़िन्दगी में कब अन्धेरा हो जाय कहा नहीं जा सकता, इस गाँव के बाशिंदे अपनी ज़िन्दगी को जीने के लिए हर रोज मौत का सफर करते हैं। दो विधानसभाओं के बीच यह इलाका अक्सर राजनीति की भेट चढ़ जाता है.

हम बात कर रहे हैं उज्जयान गांव की, जिसके एक तरफ मऊरानीपुर क्षेत्र में आता है. तो दूसरा हिस्सा बबीना विधानसभा में आता है. ऐसे में दोनों ही जनप्रतिनिधि इस समस्या की ओर उदासीन बने हुए हैं. यहां कुछ साल पहले एक बड़ा हादसा हो चुका है, जिसमें लगभग 35 लोगों की जान चली गई थी. लेकिन उसके बावजूद यहां की इस समस्या को शासन-प्रशासन की तरफ से नजरअंदाज़ किया जा रहा है.

UP News:  UP News

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में झाँसी से महज़ 20 किलो मीटर की दुरी पर स्थित गाँव उज्यान जिसके आसपास बिछोन्दा, बीत्री जैसे लग भाग 25 गाँव और भी हैं, इन गाँवों में रहने वालों को जब अपने खाने-पीने की रोज़मर्रा चीज़ों की जरूरत पड़ती है. तो उन्हें इन चीज़ों को लेने के लिए नदी में अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ता है,आज के दौर में लोग चाँद पर घर बनाने की बात कर रहे हैं और वहीं बुंदेलखंड के गांवों की हालात आज भी ख़राब बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *