UP News: केंद्रीय मंत्री बी. एल. वर्मा ने इस बात को खारिज कर दिया कि उत्तर प्रदेश बीजेपी में कोई दरार पैदा हो रही है, उन्होंने कहा कि संगठन और राज्य सरकार के भीतर सब कुछ ठीक है।
वर्मा की यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की एक्स पर की गई पोस्ट के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था संगठन सरकार से बड़ा है। कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है। संगठन से बड़ा कोई नहीं। कार्यकर्ता ही गौरव है। उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है। केशव प्रसाद मौर्य ने ऐसी कोई बात (पार्टी के खिलाफ) नहीं कही है। उन्होंने कहा इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।
इस पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि “संगठन और सरकार में कुछ नहीं है। सबकुछ अच्छा चल रहा है। लेकिन जहां तक बात करते हैं कि परिणाम अपेक्षाकृत नहीं आए। तब मैं ये कहूंगा कि ये इंडी गठबंधन के वो लोग जिनके कोई विचार मेल नहीं खाते हैं,जिनकी नीतियां कोई मेल नहीं खाती है। और जब मिलकर भी भाजपा के बराबर संख्या नहीं ला पाते हैं। 36 दल मिलकर 234 सीट लाते हैं। भाजपा उससे अकेल ऊपर होती है। भाजपा कोई चुनाव नहीं हारी है। चुनाव तो ये हारे है। लेकिन कांग्रेस जो 60 सालों तक राज किया हो, वो तीन चुनाव 2014 हो, 2019 हो, 2024 हो मिलाकर के भी तीनों चुनाव में भाजपा के 2024 के बराबर परिणाम ला नहीं पाए है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कांग्रेस के लोग खुशी मनाते हैं कि हम चुनाव जीत गए है, तो मुझे लगता है कि इंडी गठबंधन के लोग अपने को चुनाव जीतना मानते हैं ये ही जश्न मनाकर विपक्ष में बैठे रहे। उनको विपक्ष में बैठने की आदत है। केशव प्रसाद मौर्य जी ने ऐसा कुछ नहीं कहा, पता नहीं क्यों बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।”