UP News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां जिला अस्पताल में परिजनों के साथ एक महिला डिलीवरी के लिए आई थी, डॉक्टर ने महिला को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद महिला ने बीच सड़क पर बच्चे को जन्म दिया।
महिला के परिवार ने दावा किया कि अस्पताल ने खून की कमी का हवाला देकर इलाज करने से इनकार कर दिया और उसे एटा के अस्पताल में रेफर कर दिया, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया है और कहा है कि इसकी जांच की जाएगी।
कमेटी को तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपने को कहा गया है, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि एक महिला की डिलीवरी गेट के बाहर हो गई। उसमें बताया यही जा रहा है कि महिला में खून की बहुत ज्यादा कमी थी और उसको चकई अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा था और चिकित्सा कर्मियों द्वारा 108 एंबुलेंस बुलाई गई थी, लेकिन परिजनों इनकार कर दिया कि हम इससे नहीं जाएंगे। हम बाहर लेकर जाएंगे किसी निजी अस्पताल में कराएगें डिलीवरी और उसकी गेट पर हो गई डिलीवरी, उसी समय अस्पताल का स्टाफ आया और उसको अस्पताल में फिर से अंदर लेकर गाया।इस बारे में जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बना दी गई है।