Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और टैंकर की भीषण टक्कर हो गई, इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हुए हैं।
हादसा सुबह करीब पांच बजे बेहटा मुझवार थाना क्षेत्र के जोजीकोट गांव के पास हुआ, पुलिस पीड़ितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में हुई मौतों पर शोक जाहिर किया और मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।
पीएमओ ने कहा कि “प्रधानमंत्री ने उन्नाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है।घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”