SIR: गाजियाबाद में SIR फॉर्म से संबंधित कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने 21 बीएलओ (BLO) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। डीएम ने बताया कि अगर आगामी दो दिनों के भीतर संबंधित BLO अपनी लंबित कार्यवाही पूरा कर देते हैं, तो उनके खिलाफ की गई दंडात्मक कार्रवाई वापस ली जा सकती है।
डीएम रविंद्र कुमार ने जनता से भी अपील की है कि वे अपने SIR फॉर्म समय पर भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि फॉर्म भरने की प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूरी की जा सके। उन्होंने मीडिया के माध्यम से उन सभी लोगों से भी आग्रह किया है जिन्होंने अभी तक फॉर्म नहीं भरे हैं, कि वे जल्द से जल्द फॉर्म भरकर संबंधित BLO को जमा कर दें। प्रशासन की ओर से RWA, व्यापारिक संगठनों और अधिवक्ता संगठनों को भी पत्र भेजकर लोगों को फॉर्म समय पर भरने के लिए जागरूक किया जा रहा है।