Sambhal Temple: उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली जांच के दौरान मिले प्राचीन मंदिर में हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना की गई। यहां विधि विधान से हनुमान जी की प्रतिमा पर सिंदूर का चोला चढ़ाया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान की और शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर को फूलों से सजाया गया। ये प्राचीन मंदिर नखासा थाना इलाके के मोहल्ला खग्गू सराय में मुस्लिम बाहुल्य इलाके में स्थित है।
एक श्रद्धालु ने कहा, “ये हमारा सौभाग्य है कि ये मंदिर 46 साल बाद खुला है। भगवान हनुमान की मूर्ति मिली। यह पहला मंगलवार है, इसलिए हम यहां पूजा अर्चना करने आए हैं।”
जिला प्रशासन ने मंदिर के पास मिले कुएं समेत मंदिर की कार्बन डेटिंग के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र लिखा है।
फिलहाल चौबीसों घंटे मंदिर की सुरक्षा की जा रही है।