Sambhal: संभल में मुस्लिम समुदाय ने खुद ढहाई ‘अवैध’ मस्जिद, मांगी थी चार दिन की मोहलत

Sambhal: संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के राया बुजुर्ग गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासनिक आदेशों का पालन करते हुए नियमों के विरुद्ध बनी गौसुलबरा मस्जिद को स्वयं बुलडोजर से गिराना शुरू कर दिया है.

जिला प्रशासन ने चार दिन पहले ही मस्जिद को हटाने की अंतिम चेतावनी दी थी, और रविवार को समयसीमा पूरी होने से पहले ही ग्रामीणों ने अपनी ओर से कार्रवाई करते हुए मस्जिद को ढहाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी।

प्रशासन द्वारा अवैध घोषित गौसुलबरा मस्जिद को हटाने का पहले से ही कार्यक्रम तय था। हालांकि, मस्जिद समिति के सदस्यों ने स्वयं मस्जिद को हटाने के लिए चार दिन की मोहलत मांगी थी, जिसे प्रशासन ने स्वीकृति दे दी थी। शुरुआत में मस्जिद समिति ने हथौड़ों की मदद से ढांचे को तोड़ना शुरू किया था। लेकिन रविवार को समयसीमा समाप्त होने के बाद ग्रामीणों ने कार्य में तेजी लाने के लिए बुलडोजर का प्रयोग किया।

मस्जिद समिति के सदस्य एवं गांव के निवासी यासीन ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा, “आज हमें दिए गए चार दिन पूरे हो गए हैं। हम मस्जिद को गिराने की प्रक्रिया में तेजी ला रहे हैं।” गांव के ही एक अन्य निवासी जीशान ने कहा, “हम प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार कार्य कर रहे हैं और मस्जिद को स्वयं ही गिरा रहे हैं।”

इसी क्षेत्र में दो अक्टूबर को एक अवैध शादी समारोह स्थल (मैरिज हॉल) को पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया था। उसके पश्चात, प्रशासन ने इस अवैध रूप से निर्मित मस्जिद को भी हटाने का आदेश जारी किया था। मस्जिद समिति ने स्वयं इसे हटाने के लिए चार दिन का समय मांगा, जिसे प्रशासन ने स्वीकार करते हुए उन्हें मौका दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *