Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान जयंती पर जुलूस निकाला

Sambhal:  पिछले साल सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित शहर में शनिवार को हनुमान जयंती पर भव्य जुलूस निकाला गया, कड़ी सुरक्षा के बीच हल्लू सराय स्थित श्री बाला जी मंदिर से जुलूस निकाला गया।

शहर में जय बजरंगबली के जयकारे गूंज रहे थे। जुलूस कई इलाकों से गुजरा, हल्लू सराय स्थित श्री बाला जी मंदिर में सुबह से ही भक्ति कार्यक्रम शुरू गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। शहर भर में और जुलूस के रास्ते में पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के जवानों की भारी तैनाती थी।

बाला जी मंदिर के ट्रस्टी नितेश चंद्र ने बताया कि “जुलूस हल्लू सराय से शुरू हुआ और पूरे शहर में घूमा। सुबह भगवान हनुमान को पवित्र वस्त्र पहनाया गया। इसके बाद आरती, हवन और भक्ति गीत गाए गए। इसके बाद रात्रि जागरण किया जाएगा और कल सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा।”

24 नवंबर को कोर्ट के आदेश के बाद शहर के कोट गर्वी इलाके में एक मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, इस झड़प में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

सर्वेक्षण का आदेश एक याचिका पर दिया गया था जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद एक ध्वस्त हिंदू मंदिर की जगह पर बनी थी, इस घटना के बाद से संभल में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *