Sambhal: संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने लगातार दूसरे दिन सर्वे का काम जारी रखा, टीम सबसे पहले कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची। इसके बाद टीम ने मंदिर के पास स्थित कृष्ण कूप का निरीक्षण किया।
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इससे पहले शुक्रवार को एएसआई की चार सदस्यीय टीम ने हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया था।
अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि संभल में भस्म शंकर मंदिर के कुएं के अंदर तीन क्षतिग्रस्त मूर्तियां पाई गईं, जिसे 46 साल तक बंद रहने के बाद पिछले हफ्ते फिर से खोला गया था।
बताया जा रहा है कि ये मंदिर 1978 के दंगे के बाद से बंद था। सर्वे को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। जिस पर संभल के डीएम ने साफ कर दिया है कि किसी दरगाह या मस्जिद का सर्वेक्षण नहीं किया गया है।
सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने बताया था कि स्थानीय थाना प्रभारी के माध्यम से जानकारी मिली थी कि मूर्तियां मिली हैं, ये मंदिर खग्गू सराय इलाके में स्थित है, जो शाही जामा मस्जिद से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है, जहां 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर मस्जिद के सर्वेक्षण के विरोध में हिंसा हुई थी, हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए।