Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले 46 साल से बंद पड़ा एक शिव मंदिर प्रशासन ने खोल दिया, हिंसा प्रभावित क्षेत्र में छापेमारी के दौरान शुक्रवार शाम को मंदिर को दोबारा से खोला गया।
मंदिर खोलने के बाद पुलिसकर्मी मंदिर और उसके अंदर मौजूद शिवलिंग की सफाई करते नजर आए।
प्रशासन ने जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों में बिजली चोरी को लेकर बड़ा अभियान चलाया हुआ है।
जिले के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि व्यापक अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में बिजली कनेक्शनों पर नकेल कसना है।
जिलाधिकारी ने संभल को ‘100 प्रतिशत बिजली चोरी मुक्त’ बनाने की योजना की भी घोषणा की।