Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद तीसरे दिन भी सुरक्षा बल तैनात हैं, मुगलकालीन मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद संभल में हालात सामान्य होने लगे और स्कूल फिर से खोले गए।
जरूरी चीजों के सामान बेचने वाली कई दुकानें भी चालू हो गईं, हालांकि इंटरनेट अभी भी बंद हैं। दोनों समुदायों ने एकता बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हालात पर नजर रख रहे हैं। प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात है और संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें हैं। अधिकारियों ने 30 नवंबर तक संभल में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दिया है।
जिला सूचना अधिकारी ब्रिजेश कुमार ने मंगलवार को पीटीआई-वीडियो को बताया था कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार शाम चार बजे तक संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।
जिले के कुछ हिस्सों में हालात शांत दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद के आस-पास सुनसान रहा।