Saharanpur: रंगीन आम की खेती बढ़ी, 8 साल में उत्पादन 35% बढ़ा

Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के आम देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी मशहूर हैं। यहां के आमों की मांग और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि जिले के किसान रंगीन और विदेशी किस्मों की खेती की ओर रुख कर रहे हैं। अपने चमकीले रंग, भरपूर स्वाद और ज्यादा पौष्टिक होने की वजह से इन आमों की मांग दूसरे आमों के मुकाबले ज्यादा है।

जिला उद्यान अधिकारी के मुताबिक इलाके के कई किसान पारंपरिक आम की किस्मों से हटकर इन विदेशी किस्मों की ओर रुख कर रहे हैं। उनके मुताबिक इस बदलाव ने सहारनपुर में आम की खेती और उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सहारनपुर लंबे समय से आम की पैदावार और उससे जुड़े अलग तरह के प्रयोगों केे लिए जाना जाता है। ऐस में अब रंगीन और विदेशी किस्मों की बढ़ती मांग के साथ जिले के आम किसान बेहतर फसल और ज्यादा मुनाफे की आस लगाए हैं।

जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह ने कहा, “किसान भाइयों के लिए बताना चाहूंगा कि जनपद में हमारा ये उद्यानिक फसलों के लिए बहुत अनुकूल मौसम और जलवायु है यहां की और आम का क्षेत्र विगत सात-आठ वर्षों में निरंतर बढ़ रहा है और जो मेरे पास किसान और मेरे फील्ड में जाने के बाद मेरी बात हुई तो जो रंगीन प्रजातियां हैं उनकी तरफ कृषकों का रुझान बढ़ रहा है।2017 की तुलना में उत्पादन में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई लेकिन क्षेत्रफल में करीब 22 प्रतिशत की हुई क्योंकि हमारा 21,000 2017 में था , आज की तारीख में हमारा 26,600 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आम हो रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *