शाहजहांपुर: – यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध की शुरूआत हो चुकी है. इस दौरान यूक्रेन में अभी भी काफी संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं जबकि कई भारतीय छात्र अपने देश को वापस भी लौट रहे हैं. एमबीबीएस (MBBS) की तैयारी कर रहे शाहजहांपुर के छात्र उत्कर्ष भी विषम परिस्थितियों की बीच शाहजहांपुर स्थित अपने घर आ गये हैं. उत्कर्ष के घर पहुंचने पर परिजनों ने जहां राहत की सांस ली है.लेकिन अभी भी युक्रेन में लगभग 17 हजार भारतीय फसे हुए हैं।