Road Accident: उन्नाव में सुबह कई वाहनों की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो गए, यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नसीरापुर गांव में हुआ।
जानकारी के मुताबिक विजिबिलिटी कम होने की वजह से एक ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिसके बाद पीछे से आ रही तीन बसें, दो कार भी आपस में टकरा गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
चश्मदीदका कहना है कि “सर आगे एक ट्रक चल रहा था और उसके पीछे एक बस थी। ट्रेक्टर रूक या क्या हो हुआ तो बस को बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। जिसके पीछे वाली बस हमारी थी अब वो रोकते-रोकते वो भीड़ गई और पीछे से भी कई गाड़िया लगी आकर।”