Rampur: एसपी नेता आजम खान के रिसॉर्ट पर चला यूपी सरकार का बुलडोजर

Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के परिवार के अवैध कब्जे वाली जमीन पर बने रिसॉर्ट को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। रामपुर के डीएम जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्रशासन ने उर्वरक इकाई की 0.038 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जे से छुड़ाने के लिए कार्रवाई की है।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सदर तहसील की उप जिलाधिकारी मोनिका सिंह की अगुवाई में प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ रामपुर के पसियापुर गांव में ‘हमसफर रिसॉर्ट’ पर बुलडोजर लेकर पहुंची। बाहरी दीवार गिराने के बाद अहाते में बनी अवैध इमारत को भी गिरा दिया गया।

रिसॉर्ट के खिलाफ कार्रवाई रामपुर सदर सीट से बीजेपी के विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर की गई है। इससे पहले जिला प्रशासन ने तहसीलदार सदर की अदालत में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि रिसॉर्ट के पास खाद इकाई की 0.038 हेक्टेयर जमीन है।

तहसीलदार अदालत ने अवैध रूप से कब्जे वाली जमीन को खाली कराने और मुआवजा वसूलने का आदेश दिया था, लेकिन फिर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दो दिन पहले सक्सेना ने उप-जिलाधिकारी मोनिका सिंह को चिट्ठी भेजकर कार्रवाई की मांग की, आजम खान इस समय अलग-अलग आपराधिक मामलों में सीतापुर जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *