Raibareli: प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर रायबरेली जिला प्रशासन ने किए खास इंतजाम

Raibareli: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले महीने महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है। रायबरेली जिला प्रशासन की कोशिश है कि वहां से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

प्रशासन ने 49 खास बसों का बंदोबस्त किया है, ये बसें महाकुंभ मेला के दौरान जिले के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि ये बसें ना सिर्फ प्रमुख शहरों से, बल्कि छोटे-छोटे कस्बों और गांवों तक भी पहुंचेंगी, ताकि वहां के श्रद्धालु भी महाकुंभ मेले में जा सकें। आने-जाने की सुविधा उपलब्ध कराने के अलावा रायबरेली प्रशासन सफाई और दूसरी सुविधाओं पर भी ध्यान दे रहा है, रायबरेली से लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग जाने वाली सड़क के किनारे दीवारों पर खूबसूरत भित्ति चित्र बनाए जा रहे हैं।

प्रशासन सुनिश्चित कर रहा है कि सफाई के लिए कर्मचारियों का बेड़ा हर वक्त मुस्तैद रहे, सफाई के अलावा खास ट्रैफिक बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं, ताकि गाड़ियां बेरोकटोक महाकुंभ मेला जा सकें। महाकुंभ मेला 12 साल पर लगता है। इस बार प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ चलेगा, अधिकारियों को उम्मीद है कि 45 दिन चलने वाले महाकुंभ मेले में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु और सैलानी हिस्सा लेंगे।

रायबरेली बस डिपो के असिस्टेंट रीजनल मैनेजर, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि “रायबरेली डिपो, लखनऊ क्षेत्र के अंतर्गत आता है, लखनऊ क्षेत्र द्वारा 400 बसों का आवंटन पूर्ण महाकुंभ मेले के लिए किया गया है, जिसमें रायबरेली डिपो के लिए 49 बसें आवंटित की गईं हैं। 49 बसें हम प्रत्येक गांव से, जो भी हमारी सेवाएं डेली चलती हैं, उनको जोड़ा है तथा लंबी दूरी दिल्ली, आगरा, काठगोदाम, हरिद्वार जो लंबी दूरी की गाड़ियां हैं उनको भी प्रयागराज से जोड़ा गया है। यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा।”

नगर पालिका कार्यकारी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने कहा कि “जो नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई कराई जा रही है। इसी तरह सड़कों की सफाई कराई जा रही है। साथ ही सड़क से झाड़ियों को हटाने का कार्य कराया जा रहा है और इसके अलावा धूल न उड़े, इसके लिए लगातार पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। सड़कों पर निराश्रित गौवंश न दिखें, इसके लिए एक अभियान के तौर पर निराश्रित गौवंश को पकड़कर गौशाला ले जाया जा रहा है। इसके अलावा कुंभ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एनएच किनारे वॉल पेंटिंग कराई जा रही है।”

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि “प्रमुख मार्ग पर हमारा जनपद, जनपद रायबरेली है और उसके दृष्टिगत यहां पर सारी तैयारियां जो हैं निरंतरता से की जा रहीं हैं। इसमें विभिन्न विभागों के सहयोग से ये कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था जो है सेक्टर के माध्यम से लगाई जाएंगी, सेक्टर में लोग बांटे जाएंगे।”

रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि “लगभग 21 जगहों पर हमने अपना डायवर्जन के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई है। 26 स्थान ऐसे हैं जो मेन रोड पर हैं, वहां पर भी पुलिस की पिकेट रहेगी, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए और श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए। बीच-बीच में होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं, जिनमें यदि प्रयागराज में ट्रैफिक ज्यादा हो जाता है, वाहन ज्यादा हो जाते हैं और वहां पर अगर एंट्री रोकी जाती है, तो होल्डिंग एरिया में हम गाड़ियों को खड़ा करने की व्यवस्था भी करा रहे हैं। बाकी जो उसमें बिजली, पानी और शौचालय आदि की व्यवस्था है, वो भी प्रशासन के द्वारा की जा रही है। हमारी पूरी तैयारी है। अच्छे से कुंभ मेले की हम लोगों की पूरी तैयारी है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *