Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के छोटा बघाड़ा इलाके में गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। इलाके में जलस्तर नीचे पहुंचने की वजह से यहां के हैंडपंप और ट्यूबवेल सूख गए हैं। ऐसे में लोगों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए या तो आस-पास के इलाकों से पानी लाना पड़ रहा है या फिर अपने घरों को नजदीकी पंप से जोड़ने के लिए लंबी पाइप बिछानी पड़ रही है। इसके बावजूद उन्हें कम पानी ही मिल पा रहा है।
पानी की किल्लत का सबसे ज्यादा असर इलाके में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं पर दिख रहा है। उनके मुताबिक पानी की कमी की समस्या से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पानी की दिक्कत की वजह से कई छात्र दूसरे इलाकों में रहने चले गए हैं। वहीं जो छात्र इसी इलाके में ही रहना चाहते हैं वे अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि पानी की इस दिक्कत को जल्द दूर किया जाए। वे उनसे पानी के टैंकरों की नियमित सप्लाई करवाने या इलाके में ट्यूबवेल लगवाने की अपील कर रहे हैं।
पूर्व पार्षद नितिन यादव ने कहा, “क्षेत्र में पानी की समस्या विगत कई महीनों से चल रही है। जब से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है, जल स्तर एकदम नीचे जा चुका है। यहां ट्यूबवेल की समस्या है। ट्यूबवेल भी लग जाए तो पानी मिल सकता है। दूसरी चीज, लोग जाते हैं दूसरों के घरों में से, लगभग 500 मीटर दूर जाते हैं। जिन्होंने अपना पर्सनली कराया है, उनके यहां से भरकर लेकर आ रहे हैं पानी। छात्रों को बड़ी समस्या हो रही है। मूल निवासियों को बड़ी समस्या हो रही है।”