Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच रहा है। इससे लोगों के लिए रोजमर्रा के काम निपटाने के लिए घरों से बाहर निकलना बड़ी चुनौती बन गई है। शहर के लोगों का कहना है कि तेज धूप और गर्मी का सामना करना बेहद मुश्किल है और हर बार खुद को राहत देने के लिए उन्हें छाया की तलाश करनी पड़ती है। IMD यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 16 और 17 मई को प्रयागराज में भीषण गर्मी का अनुमान जताया है। उसके मुताबिक शहर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
निवासी प्रियांशु यादव ने कहा, “गर्मी तो इस समय बहुत है। टंपरेचर कल भी, आज ज्यादा था और आज भी है और गर्मी इतनी ज्यादा है कि अब बाहर निकलते हैं तो बिल्कुल पूरे कपड़े से लेकर सर से पसीना बहुत ज्यादा आ जा रहा है और स्किन प्रॉब्लम होने लगती है, जलन वगैरह भी होने लगती है और मौसम भी इतना गरम है कि कहीं अभी यही सब ऐसे पेड़ पौधों की छाया में हम लोग किसी तरीके से बैठकर समय हवा ले रहे हैं थोड़ा सा लेकिन फिर भी गर्मी बहुत ज्यादा हो रही है।”
निवासी सुनील कुमार का कहना था, “समस्याएं ये है कि जो है गर्मी अब बहुत है कल भी गर्मी बहुत थी। जो है 34-35 से ज्यादा 45 तक चला गया था जो है और आज भी बहुत ज्यादा गर्मी है जो है। पारा जो है बहुत ज्यादा है मगर ये है कि जो है हम लोग के पेड़-पौधे जो लगे है। इससे छाया मिल रहा है अच्छा खासा जो है हवा मगर गर्मियों में क्या करें परेशानी ही परेशानी है न।”