Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हफ्ते भर बाद महाकुंभ मेला शुरू हो जाएगा, मेले के मैदान में तरह-तरह के सामान बेचने वाले स्टॉल लग रहे हैं। इन्हीं में एक है प्रभात महापात्रा का स्टॉल। प्रभात ने पर्यावरण के अनुकूल स्मृति चिन्ह का स्टॉल लगाया है। यहां आधिकारिक महाकुंभ का लोगो, पर्यावरण के अनुकूल बैग, तौलिए और शॉल मिलेंगे।
उनके स्टॉल से लोगों ने खरीदारी शुरू भी कर दी है, वे महाकुंभ मेले में भाग लेने की याद संजोना चाहते हैं, महाकुंभ हर 12 साल में लगता है। इस साल महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हो कर 26 फरवरी को खत्म होगा। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु और सैलानी हिस्सा लेंगे।
स्टॉल के मालिक प्रभात कुमार महापात्रा ने कहा कि “महाकुंभ से रिलेटेड प्रोडेक्ट्स लेकर आए हैं। महाकुंभ का बैग है, जिसपर ‘आई लव प्रयागराज’ का बैग है, महाकुंभ का गम्छा है, महाकुंभ का शॉल है, महाकुंभ का कैप आने वाला है। तो ये चीज हम लोग कर रहे हैं महाकुंभ में चार धाम से जुड़े हुए महाकुंभ का हम लोग थीम चला रहे हैं और ये जो है इको फ्रेंडली है और ये सारा जो प्रोडेक्ट्स हम लोग यूज कर रहे हैं नेचुरल कलर यूज हुआ है और इको फ्रेंडली है।
सस्टेनेबिलिटी के ऊपर काम कर रहा है। हम सरकार की ‘हरा झोला, स्वच्छ मेला’ पहल को भी बढ़ावा दे रहे हैं। हम लोग प्रमोट कर रहे हैं। तो प्लास्टिक फ्री मेला हो मेला कुंभ में कोई आए तो प्लास्टिक फ्री झोला यूज करें उसको भी हम लोग प्रोमोट कर रहे हैं।”
इसके साथ ही खरीदारों का कहना है कि “महाकुंभ के मेले में बहुत ही अच्छा लग रहा है और जो यहां पर ये चीजें हमें मिली है मैं यहां से ले जाऊंगी। और बहुत ही अच्छी हैं चीजें। मुझे बहुत पसंद है और मैं अब ले जाकर बाटूंगी इनको।