Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू होने में महज कुछ दिनों का समय समय बचा है, ऐसे में लोकल पुलिस प्रशासन धार्मिक आयोजन के लिए शहर में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठा रहा है।
मेला स्थल का दौरा करने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार सात स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लगाई गई है, जिसमें व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती की गई है।
भीड़ पर नज़र रखने के लिए मैन पॉवर के अलावा उन्नत सुरक्षा तकनीकों, जैसे एआई-आधारित सीसीटीवी कैमरे को भी लगाया गया है, साधु-संतो ने पुलिस से हर आने वाले की जांच गंभीरता से करने की अपील की है।
हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू होगा और 26 फरवरी को खत्म होगा, कुंभ मेले में लगभग 40 करोड़ तीर्थयात्रियों के प्रयागराज आने की उम्मीद है।
प्रयागराज पुलिस आयुक्त तरूण गौबा ने बताया कि “हमारा जो यहां कुंभ क्षेत्र है, मेला क्षेत्र है। हमने ओवर ऑल एक सप्त चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई है, जहां से लोग आ रहे हैं। उनके सोर्स स्थल से चेकिंग प्रारंभ कर दी गई है बाकि विभिन्न इनपुट प्राप्त होते हैं, उन पर हमने कार्रवाई की है। यहां पे विभिन्न एजेंसियों से भी हम तालमेल कर रहे हैं चाहे वो स्टेट की हों या सेंट्रल की हों और सभी समन्वय स्थापित करते अचूक और अभेद्य सुरक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरा की, एआई से लैस कैमरे की भी व्यवस्था है, जिससे यहां पर पैनी नजर रखी जा रही है।”
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी ने कहा कि “जितनी भी हमारी यूपी की फोर्सेस हैं, सभी लगी हुई हैं और सभी अधिकारी एकदम चौकन्ने हैं, सभी का प्रयास है कि हमारे मेले में ऐसी कोई घटना न घटे। और मैं समझता हूं कि हमारा मेरा मेला दिव्य होगा, भव्य होगा और हमारे अधिकारी चप्पे-चप्पे पर निगाह रखे हुए हैं और अभी बहुत जल्दी से हम ये कहना चाहेंगे कि मेला क्षेत्र में जिसका भी प्रवेश हो, उसका हमें आधार भी चेक करना पड़ेगा क्योंकि कई लोगों ने धमकियां भी दी हैं। पन्नूवादी ने। इसलिए हम सभी चौकस हैं। हम सब महात्मा भी चौकस हैं।”