Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बसों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है, ठंड और कोहरे की वजह से बसों में कम ही यात्री आ रहे हैं, सिविल लाइन डिपो के कंडक्टरों ने कम यात्रियों और देरी से चलती बसों के बारे में जानकारी दी। परिवहन विभाग ने हादसों को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्राइवरों को निर्देश दिया है कि कोहरा आने पर बसें रोक दिया करें।
प्रयागराज सिविल लाइन डिपो के कंडक्टर ने बताया कि “कोहरे में संचालन के लिए बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है, यात्री नहीं निकल रहे हैं, ठंड का असर है। काफी कोहरा है, कोहरे में गाड़ियां धीमी चलती है, लेट भी हो रहीं हैं, यात्री नहीं निकल रहे हैं।”
“कोहरे की वजह से दिक्कत होती है रात में। फॉग लाइट वगैरा तो लगी हुईं है लेकिन फिर भी सावधानी बरतनी पड़ती है और ड्राइवर को खासतौर से जो है ज्यादा दिक्कत होती है। जहां कोहरा रहता है तो हम लोग गाड़ियों को रोककर थोड़ी देर के बाद चलते हैं। पैसेंजर्स भी सुरक्षित रहें और ड्राइवर और कंडक्टर दोनों सुरक्षित रहें, सावरियों का थोड़ा ठंड में अभाव रहता है।”
कंडक्टरों ने बताया कि राज्य सड़क परिवहन निगम की रात्रि सेवा के लिए हर बस में कम से कम 20 यात्री होने चाहिए। ये संख्या शायद ही पूरी कभी हो रही है। इसका असर राजस्व पर पड़ता है, यात्रियों ने बताया कि उनकी बसें पांच घंटे तक लेट चल रही हैं।