Prayagraj: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी रेलवे स्टेशन पर बंदरों की संख्या बढ़ गई है, इसकी वजह से अधिकारियों को लंगूरों के कट-आउट लगाने पड़े हैं, ये तरीका बंदरों को भगाने में कारगर माना जाता है।
लोगों का कहना है कि बंदर अक्सर यात्रियों पर हमला कर देते हैं, उनका सामान छीन लेते हैं। इससे लोगों में बंदरों के हमलों का डर बढ़ जाता है, अधिकारियों का कहना है कि अगर लंगूरों के कट-आउट लगाना बेअसर साबित हुआ तो वे बंदरों को दूसरी जगह भेजने के लिए वन विभाग से संपर्क करेंगे।
प्रयागराज मंडल के उत्तर मध्य रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि यहां पर कुछ ऐसे स्टेशन हैं जहां बंदर बड़ी संख्या में हैं। तो, बंदरों को दूर रखने का एक पारंपरिक तरीका लंगूरों के कट-आउट लगाना है, जो बंदरों को दूर रखता है। इस तरह किसी को भी नुकसान नहीं होता है और जानवरों या बंदरों को भी कोई नुकसान नहीं होता है। साथ ही लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है और रेलवे उपकरण भी सुरक्षित रहते हैं।
इसके साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि “आने जाने वाले लोगों को बंदरों से काफी परेशानी होती है। कोई भी चीज लेकर जाओ तो बंदर छीन लेते हैं, बंदरों का बहुत आतंक है।”