Prayagraj: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर देशभर में निमंत्रण देने का काम चल रहा है, प्रयागराज में एक राम भक्त राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकानजी ने अयोध्या आने वालों को निमंत्रण देने का बेहद अनूठा तरीका अपनाया है।
वह प्रयागराज में मंदिर के मॉडल को सिर पर रखकर लोगों को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का निमंत्रण दे रहे हैं। राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकानजी कई मौकों पर अपने जागरूकता के अनूठे अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उनका तरीका बेहद अनूठा है।
प्रयागराज के रहने वाले दुकानदारों का कहना है कि उनका ये प्रयास भगवान राम के प्रति उनकी आस्था को दर्शाता है। अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन और प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी को लेकर देशभर में लोग भगवान राम के प्रति अपना उत्साह और भक्ति जाहिर कर रहे हैं।
इसके साथ ही श्रद्धालुओं का कहना है कि “जिस तरह से पूरे देश में सरकार की तरफ से प्रशासन की तरफ से निमंत्रण दिया जा रहा है उसी निमंत्रण को हम अनोखे अंदाज में क्योंकि ये तीर्थों का राजा प्रयागराज है वहां से अनोखे रूप में अपने भगवान को मंदिर रूपी इसको रख कर सर पर घूम-घूम के प्रयागराज में लोगों को में निमंत्रण दे रहा हूं।