Prayagraj: संगमनगरी प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ से पहले यमुना किनारे मौजगिरि घाट पर कालिंदी महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों दिए जलाए गए।
कालिंदी महोत्सव के अलावा बड़े उत्साह के साथ दीपदान महायज्ञ भी किया गया, कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने आगामी महाकुंभ के सफल समापन और राष्ट्र की भलाई के लिए दीप जलाए और प्रार्थना की।आयोजन के दौरान कुल 1.25 लाख दीये जलाए गए, जिससे मौजगिरि घाट और आसपास का इलाका जगमग हो उठा, जूना अखाड़े के साधु-संतों ने समारोह में हिस्सा लिया।
कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उत्सव के माहौल को और बढ़ा दिया। लोगों ने भी भक्ति गीतों पर नृत्य किया। दत्तात्रेय सेवा समिति की तरफ से पिछले आठ सालों से मनाए जाने वाले कालिंदी महोत्सव का लक्ष्य गंगा और यमुना नदी को साफ रखना है।
दीपदान यज्ञ से पहले जूना अखाड़े के संरक्षक भगवान दत्तात्रेय के साथ दिवंगत संत योगेश्वर नंद गिरि और बालक बाबा की पूजा-अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर हेमा गिरि के साथ, किन्नर अखाड़े और निरंजनी अखाड़े के कई महंतों और संतों सहित कई प्रमुख आध्यात्मिक नेताओं ने हिस्सा लिया। उत्सव में महंत प्रेमगिरि, मंत्री श्रीमहंत महेशपुरी और उज्जैन के श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती भी मौजूद थे।