Prayagraj: महाकुंभ 2025 को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए प्रशासन ने अभियान किया शुरू

Prayagraj:  दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ अगले साल जनवरी में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू होगा, इस महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शहर के अधिकारियों ने अभियान की शुरुआत की है।

प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शहर भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। छठ पूजा अनुष्ठानों के लिए संगम घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और सफाई बनाए रखने का संदेश देने के लिए जिला प्रशासन ने एक नाटक का आयोजन किया।

प्रयागराज डिवीजन कमिशनर विजय विश्वास पंत ने बताया कि “इस बार हम महाकुंभ को और अपने प्रयागराज की पावन धरती को प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे। उसी कड़ी में यहां पर भी कुछ कार्यक्रम हुए थे, जो की जागरुकता फैलाने वाले कार्यक्रम हुए थे। पूरे शहर में अब ये कार्यक्रम होंगे। मैं आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश जो हम सभी के लिए है आप सब तक पहुंचाना चाहता हूं कि यदि आप गंगा और यमुना जो हमारी पूजनीय नदी हैं उनको मां स्वरुप मानते हैं तो किसी प्रकास से प्लास्टिक का सिंगल यूज ना करें।”

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदार ने बताया कि “हमने यह अपील पूरे प्रयागराज वासियों से की है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का ना करें। घर से अपने कपड़े का बैग लेकर चले। अभी कोई शॉपिंक के लिए जाते हैं, ग्रॉसरी के लिए जाते हैं पंसारी की दुकान पर जाते हैं तो निश्चित रूप से ये मुहिम सफल हो पाएगी और साथ-साथ हम लोग अतिक्रमण के विरुद्ध और प्लास्टिक पॉलिथीन, जो सिंगल यूज है प्लास्टिक का अभियान भी चलाने जा रहे हैं।”

इसके साथ ही श्रद्धालुओं से महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लेने की भी अपील की गई। हर बारह साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला अगले साल 14 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *