Prayagraj: उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ शुरू होने वाला है, महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, इसे देखते हुए जिला प्रशासन बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रहा है।
गूगल ने महाकुंभ में आने वाले विजिटरों को दी जाने वाली टेंपरेरी फैसिलिटीज को गूगल मैप से जोड़ने के सिए महाकुंभ मेला प्राधिकरण के साथ साझेदारी की है। इससे महाकुंभ में अलग-अलग जगह को तलाशने में मदद मिलेगी।
अधिकारियों ने गूगल के इस कदम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ये गूगल की नीति में बदलाव को दिखाता है, आमतौर पर गूगल मैप पर सिर्फ परमानेंट जगहों को ही दिखाता है।
मेला अधिकारियों के मुताबिक कि यह सर्विस नवंबर के आखिर या दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी। इसके बाद प्रयागराज आने वाले विजिटर गूगल मैप के जरिए महाकुंभ के अंदर घाटों, मठों, मंदिरों और जरूरी जगहों का पता लगा सकेंगे।
उप-मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि “गूगल ने अपनी पॉलिसी को चेंज करके क्योंकि वो टेम्पररी सिटी का नेविगेट मैप नहीं लेता है। तो इसकी मैग्निट्यूड को देखा तो इसमें श्रद्धालु आते हैं और इसके बड़े आयोजन के दृष्टिगत पॉलिसी में चेंज करके एक एमओयू प्रस्तावित किया है प्राधिकरण के साथ और जिसकी मदद से जो स्थायी शहर हमारा बनेगा महाकुंभ का उसमें ये गूगल ने नेविगेशन की फैसिलिटी देंगे जिसमें तमाम चीजों को लोकेट करा जाएगा जैसे कि अखाड़े कहां पर बसे हैं, फूड कोर्ट कहां हैं, घाट कौन सा है पोंटून पुल में क्या है कहां से क्या किस तरफ से आना है किस तरफ से जाना है ये सब सारी लोकेशन उसमें रहेगी।”