Prayagraj: महाकुंभ 2025 की तैयारी जोरों पर, मोबाइल टावर से बेहतर की जा रही है कनेक्टिविटी

Prayagraj:  प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ के लिए चल रही तैयारियों में संगम नगरी में मोबाइल टावर लगाने की योजना भी शामिल है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को अपने फोन पर बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।

अधिकारियों के मुताबिक अगले साल जनवरी में शुरू होने वाले इस महाकुंभ मेले में लगभग 45 दिनों के दौरान 40 करोड़ तीर्थयात्री आएंगे। अधिकारियों ने बताया कि शहर के मोबाइल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए मोबाइल टावरों के अलावा ऑप्टिकल फाइबर केबल भी बिछाई जा रही हैं।

कुंभ मेला हर 12 साल बाद लगता है, इस बार यह मेला प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। उप-मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि “जो विभिन्न सेवा प्रदाता कंपनियां हैं जैसे रिलायंस जियो है, भारती एयरटेल है, वोडाफोन है, ये सब अपना बीटीएस लगाएंगी, वो बीटीएस अपना एक निश्चित रेंज में रहता है। वो उनके मानक के अनुसार रखकर के करीब हम लोगों ने 80 प्लान किया है पूरे मेला क्षेत्र में और अभी 10 के आस-पास हम लोगों ने इंस्टॉल भी कर दिए हैं। जैसे जैसे जमीन मिलती जाएगी, वैसे वैसे हम इसको इंस्टॉल करते जाएंगे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *