Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ मेले में भाषा नहीं बनेगी रोड़ा

Prayagraj:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू होने में महज तीन महीने बचे हैं, सरकारी एजेंसियां महाकुंभ की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हैं। पुलिस ने मेले में आने वाले क्षद्धालुओं और सैलानियों की सुविधा के लिए रीजनल लैंग्वेज के एक्सपर्ट सुरक्षा कर्मचारियों और पैरामिलिट्री तैनात करने की योजना बनाई है।

मेले की दिशा बताने वाले साइनबोर्ड कई भाषाओं में होंगे, ताकि श्रद्धालुओं और सैलानियों को दूसरों की मदद ना लेनी पड़े, महाकुंभ मेला हर 12 साल में चार शहरों में से एक में मनाया जाता है। ये शहर हैं- प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन। बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला जनवरी 2025 में शुरू होगा।

महाकुंभ एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि “हमने कई तरीके से इसको हैंडल करने की योजना बनाई है। सर्वप्रथम तो ये है कि पूरे देश से विभिन्न चाहे वो पुलिस बल के लोग हों, पैरामिलिट्री के लोग हों या सामान्य नागरिक हो उनको प्रयास किया जाएगा विभिन्न भाषा जानने वाले लोग यहां नियुक्त किये जाएं, ताकि उनका सहयोग लिया जा सके। इसके साथ ही जो ऐप्स हैं, भाषाई ऐप्स हैं और अन्य जो ऐप्स हैं, जिनका हम प्रयोग करके हम ट्रांसलेशन कर सके। इसका प्रयोग भारी संख्या में किया जाएगा। श्रद्धालुओं से उनकी ही भाषा में बात की जाए। प्रशासन और पुलिस द्वारा एक चैट बोट भी तैयार किया जा रहा है, जिससे कि श्रद्धालु अपनी ही भाषा में प्रश्न पूछ सकें और उसको उत्तर प्राप्त हो पाए।”

इसके साथ ही कहा कि “साइनेज हम लगाएंगे पूरे जनपद में, विभिन्न मार्गों पर वो भी विभिन्न प्रमुख भाषाएं हैं उनमें होंगे, जिससे श्रद्धालु स्वयं ही पढ़कर दिशा और स्थान के बार में जान सकें। लास्टली पूरे जनपद में और पूरे शहर में डिस्प्ले बोर्ड होंगे, जिस पर की जो निर्देश होंगे, जो सलाह होगी वो विभिन्न भाषाओं में होगी, ताकि किसी को भी भाषा की वजह से असुविधा ना हो पाए।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *