Prayagraj: अगले साल जनवरी और फरवरी में होने वाले महाकुंभ मेले की मेजबानी के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में तैयारियां चल रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक धार्मिक मेले के दौरान ट्रैफिक के बेहतर इंतजामों के लिए रोड जंक्शनों की पहचान की गई है और उन्हें फिर से डिजाइन किया जाएगा।
रोड जंक्शनों को धार्मिक मूर्तियों और हरियाली के जरिए सुंदर बनाने पर खास ध्यान दिया जा रहा है, महाकुंभ मेला हर 12 साल में भारत के चार शहरों प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में से एक में होता है। अगले साल महाकुंभ के दौरान 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है।
अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि “प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा प्रयागराज शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर और संरचना को इस प्रकार से विकसित किया जा रहा है कि यहां करोडो़ं की संख्या में श्रद्धालु आने वाले हैं मेले के दौरान, उनको एक सुखद अनुभूती हो। एक सुचारू यातायात-आवागमन की सुविधा हो। उसके लिए हम लोगों ने 39 जंक्शन को चिन्हित किया है। इसमें मैं बताना चाहता हूं कि प्रयागराज मेला प्रधिकरण ने टेंडर के माध्यम से, निविदा के माध्यम से जंक्शन को डिजाइन करने के लिए एक एजेंसी को आबद्ध किया है।”
इसके साथ ही कहा कि “जंक्शन रिडिजाइनिंग में हम ग्रीनरी का ध्यान रखेंगे, स्कल्प्चर का ध्यान रखेंगे। स्कल्प्चर मेनली हमारे धार्मिक कंटेंट के रहेंगे, जो हमारे धार्मिक परंपरा को दर्शाता है। इसमें हमारे कुछ एमिनेंट पर्सनालटी की भी रहेंगे। तो आईलैंड भी उसमें बन रहे हैं, राउंड अबाउट्स को भी उसी हिसाब से मोडिफाई किया जा रहा है। लेड लाइट्स की भी व्यवस्था की जा रही है।”