Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सेल्फ हेल्प ग्रुप के कर्मी इस साल स्वतंत्रता दिवस के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए दो लाख झंडे तैयार कर रहे हैं, नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन प्रोग्राम के तहत करीब छह सौ महिलाएं इस काम में जुटी हैं।
महिलाओं का कहना है कि इससे वो देश भक्ति का काम तो कर ही रही हैं, साथ ही उनके आर्थिक हालात में भी सुधार होगा। ‘हर घर तिरंगा’ केंद्र की मोदी सरकार की अनोखी पहल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की गुजारिश की है।
इस अभियान के तहत देशवासी 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों और दफ्तरों में तिरंगा फहराएंगे। सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि अभी दो-तीन सालों से सरकार चला रही है इस योजना को और हम लोग भी इस योजना से काफी उत्साहित हैं, खुश है इसको लेकर क्योंकि इससे कहीं ना कहीं हम महिलाओं को थोड़ा बहुत रोजगार भी मिल रहा है और एक प्रोत्साहन है सरकार हमारे बारे में अब कुछ सोचना शुरू कर रही है, तो आगे और अच्छा होगा।
इसके साथ ही कहा कि अभी थोड़ा-थोड़ा मिलना शुरू हुआ है रोजगार, आगे हो सकता है और ज्यादा मिले। उम्मीद पर ही पूरी दुनिया टिकी हुई है। बाकी ये सर तिरंगा है, देश की शान है, तो हमारे लिए गर्व की बात है। हम मतलब थोड़ा बहुत देश के लिए कुछ कर पा रहे हैं।