Prayagraj: गंगा और यमुना नदियों में पानी बढ़ने से महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर असर पड़ा रहा है, पानी का लेवल बढ़ने से कंक्रीट घाटों को बनाने का काम रोक दिया गया है। इससे डेडलाइन पर काम पूरा करने में दिक्कतें आ रही हैं।
यमुना की सहायक नदियों और कानपुर गंगा बैराज से पानी छोड़ने की वजह से पानी बढ़ गया है और महाकुंभ की तैयारियों में रुकावट आ रही है।
ठेकेदार मिथिलेश द्विवेदी ने कहा कि “पानी भर जाने के कारण काफी दिक्कत आ रही है। हमारी उम्मीद है कि गंगा जी अभी तीन दिन तक बाढ़ है, तीन दिन के बाद गंगा जी फिर मौका देंगी काम करने के लिए, हम लोग समय से काम पूरा कर लेंगे क्योंकि हमारा है जो 60 मीटर अंदर पानी में ढल चुका है पूरा घाट मेरा निर्माण हो चुका है 60 मीटर, पानी में ये थोड़ा बीच में है बाकी जैसे ही गंगा जी का पानी नीचे जाता है हम उसे बनाकर के समय से पहले दे देंगे।”