Prayagraj: 91वीं सालगिरह से पहले वायु सेना दिवस परेड की तैयारी शुरू

Prayagraj: भारतीय वायु सेना ने आठ अक्टूबर को आयोजित होने वाले 91वीं वर्षगांठ समारोह से पहले प्रयागराज में वायु सेना दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल की। आठ अक्टूबर को सुबह प्रयागराज में वायु सेना दिवस के लिए औपचारिक परेड होगी और उसके बाद उसी दिन दोपहर में संगम पर हवाई प्रदर्शन होगा।

वायु सेना के मिग21 जेट विमान आठ अक्टूबर को सालाना वायु सेना दिवस परेड में आखिरी बार भाग लेने के लिए तैयार हैं। भारतीय वायु सेना इस विमान के बाकी तीन स्क्वाड्रन को चरणबद्ध तरीके से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। 1960 के दशक की शुरुआत में इसके शामिल होने के बाद भारतीय वायुसेना ने अपनी समग्र लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए मिग-21 लड़ाकू विमान खरीदे थे।

पीआरओ समीर गंगाखेडकर का कहना है कि “आज जो रिहर्सल हो रही है एयर फोर्स डे परेड की जोकि आठ अक्टूबर को होने वाला है और एयर शो है, जो आज शाम को संगम नगरी में होगी और इसको आठ तारीख को देखा जा सकता है। लगभग 100 से ज्यादा विमान आप उम्मीद कर सकते है। चेतक से लेकर आपाचे तक, उसके बाद आपका चिनूक हवाई जहाज है, आईआर 78 है, जगुआर है, मिराज है, राफेल है, तेजस है और इसके साथ-साथ आकाशगंगा की टीम वहां पर सबके सामने लैंड करेगी।”

Prayagraj:  Prayagraj: 

पर्यटकों का कहना है कि “मुझे आज ये परेड देखकर हमारे कमांडो को देखकर हमारे जहाज को देखकर मुझे बहुत उत्साह फील हो रहा है, हम लोग इलाहाबाद से है और आज एक हफ्ते से हम लोग दिख रहे। प्राउड फील हो रहा फर्स्ट टाइम हम लोग ऐसा देख रहे इससे पहले भी शोज हुए लेकिन इतना वायरल नहीं हुआ, जितना यह हो रहा है और आज हम बमरौली आए हैं। यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है और आने वाली आठ तारीख को संगम में हो रहा तो हम लोग जाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *