Prayagraj: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की जीत के 40 साल बाद कांग्रेस ने जीती इलाहाबाद सीट

Prayagraj: इलाहाबाद संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह ने जीत दर्ज की है, इसके साथ यह सीट 40 सालों बाद फिर से कांग्रेस के खाते में आ गई। आखिरी बार 1984 में इलाहाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और एक्टर अमिताभ बच्चन जीते थे।

घोषित चुनावी नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी से 58,795 वोटों से विजयी हुए। उज्ज्वल रमण को कुल 4,62,145 वोट मिले, जबकि नीरज त्रिपाठी को 4,03,350 वोट हासिल हुए।

इलाहाबाद शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा अभय अवस्थी ने बताया कि 1984 में इलाहाबाद सीट से अमिताभ बच्चन जीते थे। चालीस साल बाद यहां से कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को करीब डेढ़ लाख मतों से हराया था।

उन्होंने बताया कि 1984 से पहले इलाहाबाद सीट से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने 1957 और 1962 में चुनाव जीता था। 1966 में शास्त्री जी का निधन होने के बाद उनके बेटे हरिकिशन शास्त्री ने 1967 का चुनाव यहां से जीता था, अवस्थी ने बताया कि 1984 के बाद इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर अनिल शास्त्री, कमला बहुगुणा, सत्य प्रकाश मालवीय जैसे कई बड़े नेता चुनाव लड़े, लेकिन हार गए, 2014 में मोदी सरकार आने के बाद से ये सीट बीजेपी के पास थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *