Prayagraj: ‘बड़े मंगल’ के मौके पर प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है, हिंदू कैलैंडर के ज्येष्ठ महीने में सारे मंगलवार बड़े माने जाते हैं।
श्रद्धालुओं ने कहा कि बड़े मंगल पर लेटे हुए हनुमान मंदिर के दर्शन करना उनका सौभाग्य है, इस बार ज्येष्ठ महीने में चार मंगलवार पड़ेंगे और यह सभी बड़े मंगलवार होंगे। अगला बड़ा मंगल चार जून को होगा।
पुजारी ने बताया कि ज्येष्ठ मास का पहला मंगल है ज्येष्ठ मास के जो मंगल पड़ते है उसे हनुमान जी महाराज का विशेष मंगलवार का दर्जा दिया गया है, जिसके भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है जो भक्त ज्येष्ठ मास के मंगलवार को हनुमान जी महाराज का दर्शन, पूजन, पाठ, कीर्तन, भंडारा आदि जो भी करते है उसका अच्छा फल प्राप्त होता है। और हनुमान जी महाराज की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
श्रद्धालुओं का कहना है कि सबसे बड़ा मंगल है और आज के दिन मान्यता ऐसी है आज आप दर्शन कर लेते है प्रभु श्री हनुमान जी का बड़े मंगल जी का तो बहुत आशीर्वाद मिलता है और दर्शन करने से हम चाहते है कि हमारे सभी भारत के लोग, पूरे प्रयागराज के लोग आज दर्शन करें, बड़े मंगल पर बहुत आापर भीड़ है. मैं हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि सभी को आशीर्वाद दें, ज्येष्ठ मास का आज पहला मंगलवार है इसलिए आज दर्शन पूजन करना का बहुत महत्व है इसलिए दर्शन करने आएं हुए है।