Prayagraj: पिछले आठ दशक से भारत सेवा दल का मिशन, लापता लोगों को उनके परिवार से मिलाना है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में ये संगठन गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलाने की पूरी कोशिश कर रहा है। संगठन के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार को साढ़े सात सौ से ज्यादा लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया। इस साल के शुरू से अब तक ये संख्या कम से कम डेढ़ हजार तक पहुंच चुकी है।
संगम, पवित्र जलसंग्रह स्थल और भारी संख्या में इंसानों के जमावड़े के लिए मशहूर है। परिवार से बिछड़ने वालों की खबरें आम हैं। जरूरतमंद श्रद्धालु गुमशुदा लोगों के शिविर में उम्मीद लेकर आते हैं। चौबीसों घंटे चलने वाले इंसानों और लावारिस सामानों के केंद्रों ने घोषणाओं और सहायता सेवाओं के माध्यम से, गुमशुदा और कई परिवारों को झोलियां खुशियों से भरी हैं। ये सिलसिला अब भी जारी है।