Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के एक गांव में सुबह पानी से भरे गड्ढे में चार आदिवासी बच्चों के शव बरामद किए गए, इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है।
पुलिस ने बताया कि घटना यमुना नगर की मेजा तहसील के गांव बेदौली की है। उसने बताया कि बच्चों की पहचान वैष्णवी (तीन), हुनर (पांच), कान्हा (पांच), खेसारी (पांच) के रूप में की गई है।
मेजा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) एस.पी. उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को ये बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, लेकिन जब शाम को घर नहीं लौटे तो इनके परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन मंगलवार देर रात तक बच्चों का कुछ पता नहीं चला। उपाध्याय ने बताया कि फिर से बच्चों की तलाश शुरू की गई और घर के पास एक खेत में बने गड्ढे में उनके शव बरामद हुए।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों की मौत डूबने के कारण हुई, खेत से मिट्टी निकालने की वजह से यह गहरा गड्ढा बन गया था।’’
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदन व्यक्त की है।