Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों में पानी बढ़ रहा है, लिहाजा प्रशासन ने संगम के किनारे लगी दुकानों और स्टॉल को खाली करा दिया है।
ऊपरी इलाकों में भारी बारिश और बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़ने के बाद नदियों का स्तर बढ़ा है, इससे प्रयागराज में पानी लगातार ऊपर चढ़ रहा है। संगम तट पर कई दुकानें हैं, नदियों में पानी का स्तर बढ़ने पर दुकानदार और तट के पुजारी जल्दी-जल्दी ऊंची जगहों पर चले गए।
मानसून में तेजी आ रही है, लिहाजा नदियों में पानी और बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में प्रशासन आम लोगों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।
दुकानदार मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि “बहुत तेज जल बढ़ा हुआ है। यहां पर सभी कर्मचारी, जितने भी दुकानदार हो या पंडाल के लोग हो सभी अपने-अपने सामानों की व्यवस्था करते हैं, वे सब हटा रहे हैं।
पुजारी गोपालजी महाराज ने कहा कि “परसों रात में तो सब ठीक रहा, कल जो सुबह से इतना पानी बढ़ा, कि समान हटाने का समय नहीं मिल पाया। इतना तेज पानी आया, आप देखिए हमारा सामान, सरकारी सामान बिल्डिंग, खंभे, यानी यहां जो चेंजिंग रूम है सब का सब पानी में डूब गया है।”