Prayagraj: दुर्गा के स्वागत के लिए प्रयागराज में रामेश्वरम मंदिर की थीम पर तैयार हो रहा है भव्य पंडाल

Prayagraj: मां दुर्गा के स्वागत के लिए प्रयागराज में रामेश्वरम मंदिर की थीम पर भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है। आयोजक चाहते हैं कि पंडाल में आने वालों को बिल्कुल ऐसा ही लगे कि वे रामेश्वरम मंदिर में आए हैं, खास तौर पर कारीगरों को कोलकाता से बुलाया गया है।

पंडाल तैयार कर रहे कलाकार कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हरसंभव कोशिश की जा रही है कि पंडाल वक्त पर तैयार हो जाए, ताकि नवरात्रि शुरू होने तक देवी की प्रतिमा यहां स्थापित की जा सके।

सचिव नयन जयसवाल कटरा ने बताया कि “हम लोग रामेश्वरम का थीम दे रहे हैं कि सारे दर्शनार्थी आए और रामेश्वरम मंदिर का स्वरूप देखें कि रामेश्वरम किस स्वरूप में हैं? क्योंकि सबका तो पॉसिबल नहीं हैं कि वो जा सकते हैं इसलिए हम लोगों ने दर्शकोंं को ये दिखाने की कोशिश की है कि रामेश्वरम मंदिर किस तरह का है, कैसे भगवान राम ने शंकर भगवान की स्थापना की थी? क्या मंदिर का स्वरूप है? उसमें कैसे पिलर है ये हमने बनाने की कोशिश की है।”

Prayagraj: Prayagraj:

कारीगरों का कहना है कि “मैं कलकत्ता से आया हूं और इधर रामेश्वरम का थीम बन रहा है इधर और हम लोगों ने डेढ़ महीने से काम चालू किया है इधर थर्माकोल का डिजाइन वगैरह बनाते हैं अंदर का भी और बाहर का भी और इसके अंदर 12 ज्योतिर्लिंग भी बनाएंगे इधर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *