PM Modi: आज संगम में डुबकी लगाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एहतियातन सुरक्षा सख्त

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (बुधवार) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सुबह 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे। ये जानकारी पीएमओ की तरफ से दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मंगलवार को सभी तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पिछले वर्ष 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान 5,500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था।

इस वर्ष 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में सोमवार तक 37.54 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं और मंगलवार शाम छह बजे तक 71.62 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *