Pilibhit: टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने गर्मी से हाथियों को बचाने के लिए उठाए जरूरी कदम

Pilibhit: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने रिजर्व में रहने वाले हाथियों को गर्मी में बचाने के लिए जरूरी व्यवस्था की है, उनके लिए तालाब बनाया गया है। जहां उन्हें दो से तीन बार नहलाया जाता है, अधिकारी हाथियों को गर्मी से बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पिछले साल कर्नाटक से लाए गए चार हाथियों का खास ख्याल रखा जा रहा है। बता दें कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कर्नाटक से लाए गए हाथियों का इस्तेमाल जंगल से भटके बाघों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए किया जाता है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के वन अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि गर्मी से बचाने के लिए सुबह ज्लदी इनको चराने के लिए ले जाया जाता है, तो लगभग 10 बजे थोड़ा धूप तेज होती है तो उसके बाद फिर इनको जंगल से लाने बाद इनको तालाब में लगभग एक-डेढ़ घंटे इनको तालाब में नहलाया जाता है। उसके बाद में साफ पानी चलता रहता है बराबर अपने सोलर पैनल से पानी चलाकर इनको नहलाया जाता है। दिन में कम से कम चार से पांच बार नहलाया जाता है इनको, अगर ज्यादा गर्मी है तो कोशिश की जाती है कि जंगल से चारा काटकर स्टोर किया जाता है, धूप से बचने के लिए यहां नहलाया जाता है। नहलाने के बाद फिर इनको यहां छाया में बांध दिया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *