Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर लखनऊ में तिरंगा यात्रा, CM योगी शामिल

Operation Sindoor: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री के साथ यूपी के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, “दुनिया ने देखा कि कैसे 100 से अधिक आतंकवादियों और उनके परिवार के सदस्यों को, जो हमले (पहलगाम) में शामिल आतंकवादियों को पोषित करने में शामिल थे, उनके जघन्य अपराध की सजा मिली। दुनिया अब भारतीय सेना की ताकत का लोहा मान रही है।”

पाकिस्तान में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को चिह्नित करने और आतंकवाद के खिलाफ लोगों को प्रेरित करने के लिए बीजेपी के तत्वावधान में देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और जे. पी. नड्डा सहित शीर्ष बीजेपी नेताओं द्वारा रविवार को इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के बाद 11 दिवसीय राष्ट्रव्यापी ‘तिरंगा यात्रा’ शुरू की गई।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “सौ से अधिक आतंकियों को और उनके परिवार से जुड़े हुए उन लोगों को जो प्रत्यक्ष रूप से इस पूरे आतंकी घटना क्रम पर आंतकवाद के पाले-पोसने में योगदान दे रहे थे। उनको जिस तरीके से उनके वीभत्स कृत्य की सजा दी गई। ये पूरे देश ने भी और पूरी दुनिया ने भी देखा है। और भारत की सेना के बहादुर जवानों के पराक्रम और शौर्य का लोहा भी माना है। पाकिस्तान के द्वारा की गई हिमाकत को जिस मजबूती के साथ भारत के बहादुर जवानों ने, चाहे वो वायुसेना रही हो, थल सेना रही हो या नौ सेना रही है। इन सभी जवानों ने जिस मजबूती के साथ उसका जवाब दिया।दुनिया को संदेश भी दिया कि हम छेड़ेंगे नहीं लेकिन कोई छेड़ेंगा तो फिर उसको छोड़ेंगे भी नहीं। और भारत ने वो करके दिखाया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *