Noida: दिल्ली की ओर कूच करने पर अड़े प्रदर्शनकारी किसान, नोएडा में महामाया फ्लाईओवर पर लगा जमावड़ा

Noida: उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली कूच करने पर अड़े है। नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर भारी संख्या में किसान पहुंचे हुए हैं, प्रदर्शनकारी किसान पिछले भूमि अधिग्रहण कानून के तहत 10 प्रतिशत भूखंड आवंटन करने और मुआवजे में 64.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारी किसान ओम प्रकाश ने कहा, “10 प्रतिशत भूखंड आवंटन और ब्याज सहित मुआवजे में 64.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की हमने मांग की है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों नहीं सुन रहें। इसलिए हम अपनी बात करने यहां आए हैं।” बता दे कि किसान नए कृषि कानूनों के तहत उचित मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारी किसान ओम प्रकाश ने कहा कि “हमारी जो जमीन है उसका 10 परसेंट का प्लॉट। नया कानून और 64.7 का जो मुआवजा है, प्लस ब्याज। ये हमारी मांग है। पास हुआ पड़ा है। पास हुआ पड़े होते हुए भी नहीं दे रहे। अधिकारी का ट्रांसफर करे, बदले, कुछ तो करें। न मोदी सुन रहा, न योगी, तो सुनाने के लिए आए हैं।”

इसके साथ ही कहा कि “हमारी समस्या ये है कि 10 परसेंट पैसा काटा पहले किसानों का और दूसरे में क्या हुआ कि जब बड़े कोर्ट में लोग गए, तो छोटे भाई को दे दिया, बड़े भाई को नहीं दिया और पांच परसेंट हमारा ये आबादी का ….। हमारी ये तीन ही मांगें हैं और हमारी नहीं। आप देख रहे हैं कि किसान किसने सालों से परेशान हो रहा है। सुनने वाली सरकार है नहीं। आपने देखा कि कितने किसान मर गए थे यहां अथॉरिटी पर। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर मर गए थे। अब यमुना एक्सप्रेस-वे पर ठंड पर पड़े हैं, पर सरकार कोई सुनने वाली नहीं, प्रशासन कोई सुनने वाला नहीं। कमेठी बना देते हैं, वो हमको लॉलीपॉप देते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *