Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-74 के पास अंडर कंस्ट्रक्शन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में भयानक आग लग गई, इसमें एक इलैक्ट्रीशियन की मौत हो गई है।
आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची, बैंक्वेट हॉल बड़ा होने की वजह आग पर काबू पाने में वक्त लग गया।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि घटना की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि बैंक्वेट हॉल का ज्यादातर हिस्सा जल चुका है, जिससे काफी नुकसान हुआ है।
नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा कि “लोटस ग्रैंड्योर नामक एक बड़ा शादी घर है इसमें रात लगभग साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना मिली थी। 10 मिनट के अंदर तीन 40 पर तुरंत फायर की गाड़ियां लगभग 16 गाड़ियां बुलाई गईं। काफी बड़ा स्ट्रक्चर है अंदर कंस्ट्रक्शन भी था और आग बुझाने में काफी टाइम लग गया। अभी पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और पता चला है इसमें एक परविंदर नामक इलेक्ट्रीशियन था उसकी जलने से मृत्यु हो गई है, बाकी अभी ऑपरेशन जारी है।”